Soul Spark

चार मौन शिष्य

चार शिष्यों को उनके गुरु ने मौन रहने का आदेश दिया। तो वे सब बिना कुछ कहे सूर्यास्त देख रहे थे। तभी एक यात्री उनके पास आकर रुका और उसने समय पूछा। पहले शिष्य ने उत्तर दिया, “मुझे क्षमा करें, मैं मौन व्रत में हूँ।” दूसरे ने टिप्पणी की, “ओह! आपने तो अभी कुछ बोल दिया!” फिर तीसरे ने कहा, “आप दोनों ने मौन तोड़ा है, मैं गुरुजी को बता दूंगा।” और फिर चौथे ने बोला, “मैं ही अकेला हूँ जो मौन रहा हूँ!”

इस कहानी से पता चलता है कि हम अक्सर दूसरों के दोषों पर ध्यान देते हैं, जबकि खुद भी वैसे ही दोष कर रहे होते हैं। क्या हम भी ऐसी गलती कर रहे हैं? स्मरण रहे, जब हम दूसरों को उनके दोष के लिए आंकते हैं, तो अनजाने में हम भी वही दोष कर रहे होते हैं। इस महादोष के प्रति सजग रहें!


You may also like

11 Comments

  1. Jai Krupadu,
    Lovely message to be aware… yes in judging others we too are making the same mistake. So deep lesson given with such a nice story. It makes it simple for us to jntrospect.
    Thank u Gurudev! हमें पल-पल में सावधान रहने का मार्ग देने के लिए।
    अहो उपकार श्री गुरु! अहो उपकार!

  2. प्रभु आपकी दया दृष्टि के बाद, दूसरों के दोष न दिखकर स्वयं के दोष पहले दिख जाते हैं। अहो उपकार श्री गुरु माँ!

  3. सही बात है प्रभु… दूसरो में दोष देखने में अपना दोष हो रहा है यह आभास नहीं होता है ………..
    बस एक गुरु के सानिध्य में ही उस दोश से बचा जा सकता है
    धन्यवाद गुरु परमात्मा 🙏

  4. श्री गुरु आपकी कहानी से हमने सीखा कि हमें खुद को सजग रखना बहुत महत्वपूर्ण है। आपके मार्गदर्शन से ही हम अपने दोषों को सही दिशा में सुधार सकते हैं। आपके शिक्षाओं के लिए हम हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।

    हृदय से आभार प्रभु हमें अपनी शरण में रखने के लिये!

  5. Thank you Sri Guru ji.
    So true…. I have re-learnt the importance of self introspection.

  6. Vandan Sri Guru. Only under your grace, we can introspect and look at our mistakes. We love you so much.

    1. ज्ञान प्रेरक एवं चिंतन करने योग्य शिक्षा।
      नमन श्री गुरु”

  7. વંદન શ્રી ગુરુ. ખુબ જ સરસ સંદેશ. આપ માને આશીર્વાદ આપશો, કે હું મારા દોષ ને જોઈ શકુ એન તેને દૂર કરી શકું.
    જય કૃપાલુ પ્રભુ

  8. प्रणाम सद्गुरु, अहो उपकार! Self introspection is very important.

Leave a reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

More in:Soul Spark