Soul Spark

सर्वोत्तम प्रार्थना

यदि आपको ईश्वर से एक ऐसी प्रार्थना करने का वरदान मिले, जिसका सफल होना निश्चित है, तो वह प्रार्थना क्या होगी?

आइए, हम तीन सरल और तर्कसंगत चरणों में सर्वोत्तम प्रार्थना खोजते हैं –

पहला चरण

पहला चरण इस स्वीकृति के साथ आरंभ होता है कि हम प्रार्थना में जो भी मांगते हैं, वो हमारी सीमित बुद्धि से आता है। ऐसी बुद्धि जिसे हमारे भविष्य को नियंत्रित करने वाले असंख्य कर्म के बंधनो के बारे में अत्यंत अल्प ज्ञान है। अतः हम जिस भी परिस्थिति में हों, केवल एक अनंत ईश्वरीय सत्ता ही है जो हमें हमारे सर्वोत्तम भविष्य की ओर मार्गदर्शन करा सकती है। यह हमें सबसे श्रेष्ठ प्रार्थना का आधार देती है –

मेरा जीवन ईश्वरीय इच्छा से पूर्णतः समरस हो!

दूसरा चरण

दूसरे चरण में हम एक ऐसी स्थिति की कल्पना करते हैं जहाॅं हमारा जीवन तो ईश्वरीय सत्ता के साथ पूर्ण समन्वय में व्यतीत हो रहा है, परंतु संपूर्ण सृष्टि की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हुई पड़ी है। क्या ऐसे जीवन का कोई प्रयोजन बचेगा? एक गंभीर विचार हमें हमारी मूल प्रार्थना को बदलने की प्रेरणा देगा –

सभी का जीवन ईश्वरीय इच्छा से पूर्णतः समरस हो!

अंतिम चरण

अंतिम चरण में हम इस निष्कर्ष पर आते हैं कि किसी भी काल और किसी भी स्थान में, ईश्वरीय सत्ता संपूर्ण सृष्टि के परम कल्याण के लिए ही प्रयत्नशील है। यह निष्कर्ष हमें दूसरे चरण में प्राप्त प्रार्थना को थोड़े अलग ढंग से लिखने में सहायता करता है, और यही है सर्वोत्तम प्रार्थना –

सबका मंगल हो!

तो, यदि आपको ईश्वर से एक ऐसी प्रार्थना करने का वरदान मिले, जिसका सफल होना निश्चित है, तो वह प्रार्थना क्या होगी?


You may also like

35 Comments

  1. सबका मंगल हो। सब आनंद में रहें।

  2. Beautifully derived equation of the prayer . Truly admire the writing . What clarity ! What simple language used to derive the formula of perfect prayer .

  3. The 3 steps of optimal prayer culminates into only 3 words- सबका मंगल हो!
    Wow! So easy to say , so intense to feel and so pure to realise…..
    Thank you so much SriGuru for giving us these divine words to pray!!!

    1. Yes Absolutely!!
      Such divine and perfect 3 words SAB KA MANGAL.
      This has been intertwined so beautifully in our lives that we just naturally have good thoughts and feelings for one and all. Thank you so much Sri Guruji for teaching us these 3 steps Perfect and Optimal Prayer.

  4. “वह प्रार्थना होगी, “सबका मंगल होय रे।”
    आपके वैष्णों देवी यात्रा के विवरण को सुनने के उपरान्त सदैव यही प्रार्थना मन में चलती रहती है। हम धन्य हुए श्री गुरु आपकी शरण पा कर!
    जय कृपालु प्रभु।

  5. सभी के जीवन में सुख और शांति हो, और अपने स्वरूप तक पहुंचने के लिए कार्यरत हो।

  6. जय कृपालु,
    सामान्य व्यक्ति जब प्रार्थना के भाव में आता है तो उसके इस भाव को प्रभावित करती है सामाजिक व्यवस्था। वह जो अपने चारों तरफ़ देखता है वही उसे महत्वपूर्ण लगता है। अतः उसकी प्रार्थना में शामिल होती है भविष्य की सुरक्षा।
    ईश्वरीय कृपा से उसके जीवन में बुद्धि का कुछ विकास होता है और उसकी प्रार्थना के भाव बदलते है, तो प्रार्थना में वह पहले तो अपने से उत्तम का योग माँगता है और उस सुंदर योग से उसे कुछ-कुछ बाते समझ आने लगती है। इसके फल-स्वरूप वह शुभ की प्रार्थना करता है और हर परिस्थिति मैं स्वीकार भाव मैं आना प्रारंभ करता है।
    अब उसके जीवन मैं सद्गुरु ने आसन लगा लिया है तो उसे अब सद्गुरु एक विशेष अवस्था में रुकने कह देते है! जैसे एक मंज़िल पर पहुँचे नहीं की दूसरी मंजिल की तरफ़ इशारा कर देते हैं। फिर उनके मार्गदर्शन में उसे सही प्रार्थना कैसे करनी है, ये सिखाते हैं।
    सही प्रार्थना :- सब का मंगल हो!

  7. “Thank you so much Param Krupadu Gurudev, for giving us the clarity that the only prayer which is guaranteed to come true is
    “May everything and everyone move towards their ultimate well-being.”
    अद्भुत! Love You Param Krupadu Gurudev. अगणित वंदन।। ❤❤❤

  8. मेरी प्रार्थना होगी, सबका मंगल हो।

  9. जय कृअपलू श्री गुरु, प्रणाम प्रभु।
    अंतिम चरण की प्रार्थना जो सर्वोत्तम प्रार्थना हैं, सबका मंगल हो।

  10. सर्वोत्तम प्रार्थना! अहो उपकार श्री गुरु साहेब जी🙏🙏🙏

  11. सब का मंगल हो, यही दिल से प्रार्थना।
    Thank you Sri Guru🙏

  12. अहो उपकार श्री गुरु! अहो उपकार!

    हम सभी के भीतर मंगल मैत्री की भावना को सुदृढ़ करने के लिए आपका अनंत उपकार श्री गुरु 🙏❤️
    सबका मंगल, सबका मंगल, सबका मंगल होए ।🙏😇

  13. जब जीवन मैं एक प्रत्यक्ष सद्गुरु होते हैं, तो वो ही हमारी दृष्टि स्व से समस्त जगत की तरफ ले जाते हैं। Thank you so much Sri Guru ♥️
    ‘सबका मंगल हो’ यही दिल से प्रार्थना।

  14. When I read the first line of blog, the mind wanted to pray for self. But once I finished reading the complete blog, it has transformed the meaning of Optimal Prayer. Thank you Sri Guru for Soul Spark.
    सबका मंगल हो ❤️

  15. हे ईश्वर, हम सबको मुक्ति मिले यही आपसे प्रार्थना है 🙏🙏

  16. SRI GURU YOU’VE GIVEN US THE MANTRA FOR TRULY STAYING INCLUSIVE AND MOVING ONWARDS TO ONENESS….सब का मंगल!!!

  17. Wow! So Amazing!! Thank You Sri Guruji 🙏🌹👏🏼 For your Guidance, Efforts and Unconditional Love that helps us to evolve by Praying 🤲 It reminds me of ‘Mangal Maitri’ which is a wonderful gift given by You in the Year 2017… It has become an integral part of my life to meditate every morning for five minutes on Sab ka Mangal and to seek forgiveness after that. It makes me feel good and happy, and I enjoy it. Thank You Sri Guruji for coming in our life and leading us to the spiritual path… all efforts made by You can’t be expressed in words 🙏🌹👏🏼🤲

  18. Jai Krupalu 🙏Sri Guruji 🙏🌹👏🏼
    Thankyou so much for your immense unconditional love ❤️ and guidance which helps us to involve and evolve to the spiritual path. It reminds us of ‘Mangal Maitri’, Divine Gift given by you in the year 2017 and by your grace and Agna helps me to do Sab ka Mangal meditation every morning for 5 minutes🧘‍♂️and to seek forgiveness. No words are enough to express the Gratitude 🙏. It makes me happy, peaceful and I enjoy to do it and stay in Your Agna 🙏🌹👏🏼

  19. सब का मंगल हो! With this prayer everything is included.

  20. Before reading the blog there were number of thoughts going on to get answer to number to questions.After reading the blog each question have same answer.
    सबका मंगल हो।🙏🏻

  21. Peace, purity, and patience; बढ़े प्रत्येक के जीवन में, ऐसी कृपा हों!

  22. Almighty power is very hard to understand. ALMIGHTY is everywhere.

  23. जय सदगुरू कोटी कोटी प्रणाम 🙏🙏🙏
    सर्वोत्तम प्रार्थना है, सबका मंगल हो.

  24. सब का मंगल हो! जय कृपालु।

  25. जय कृपालु श्री गुरु….सभी के लिए मंगल भाव को लाना। अहो उपकार!

  26. हे परमात्मा सम्पूर्ण सृष्टि का कल्याण करो….🙏

  27. I hear your pravachan regularly on YouTube, I am happy to say that really it’s worthwhile! We follow/apply it in our day-to-day life.

    प्रणाम, शत्-शत् वंदन बेन प्रभु और SRM दिल्ली।

  28. श्री गुरु करुणा बरस रही है, आनंद घट-घट में बढ़ रहा है। श्री गुरु प्रेम है अपरम-पार… गुरु भक्ति से पाते है दिल भी तेरा, जान भी तेरी, अब मैं फ़िदा क्या करूँ?… श्री गुरु चरण नमन करू, श्री गुरु चरण नमन करूँ।

  29. सब में एक मात्र ईश्वर ही है इसलिए
    ईश्वर की इच्छा पूर्ण हो वोही मेरे जीवन का मूल मंत्र हो वोही मेरे दिल से प्रार्थना हैं

  30. प्रभु सब का मंगल हो, कल्याण हो।🙏🏻

  31. सब का मंगल हो यही सर्वोत्म प्रार्थना है ओर यह दृष्टि जीव को प्रत्यक्ष सद्गुरु ही देते हैं। अहो उपकार श्री गुरु, अहो उपकार!

  32. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि सबका मंगल हो। धन्यवाद श्री गुरु। अहों उपकार श्री गुरु। 🙏🙏

Leave a reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

More in:Soul Spark