Soul Spark

तुम्हारी कृपा में

मैं देखती हूँ, महसूस करती हूँ, और कर्म करती हूँ।

कभी-कभी, गलतियाँ कर बैठती हूँ,

उन्हें समझती हूँ, नापसंद भी करती हूँ।

लेकिन फिर, उन्हें सोचती हूँ, स्वीकारती हूँ, सुधारती हूँ।

तुम्हारी ही कृपा में,

मैं आगे बढ़ती हूँ, तो पूरे आनंद से!

मैं हँसती हूँ, तो पूरा खुलके!

मैं नाचती हूँ, तो पूरा झूमके!

क्योंकि तुम मुझमें रहा “मैं” संभाल रहे हो..

तुम्हारी कृपा के बिना,

मैं मुस्कुरा तो लेती शायद, पर खिल-खिलाती कहाँ?

मैं हो तो जाती बड़ी, पर यूँ समझदार हो पाती कहाँ?

मैं उग तो जाती शायद, पर यूँ पूरा खिल पाती कहाँ?

मैं ‘दे’ तो देती कुछ, पर ऐसे ‘लौटा’ पाती कहाँ?

और मेरा अस्तित्व तो होता शायद, पर उसे पहचान पाती कहाँ?

ये जो मुझमें, जो कुछ बेहतर है ना,

वो तुम ही तो हो!

हाँ, सर्वगुण-सम्पन्न तो नही हूँ, पर सुनो! मैं खुश हूँ!

मैं खुश हूँ क्योंकि, 

मैं खिल रही हूँ, खुल रही हूँ, सँवर रही हूँ!

और इससे पहले कि पतझड़ आ जाए,

मुझे पूर्ण पल्लवित होना है,

प्रेम की इस सुनहरी वादी में!


You may also like

11 Comments

  1. Jai Kripalu 🙏 Thank you Sri Guru
    So deep contemplative thoughts of gratitude can come from heart of a Sadguru only. Wow! Aho Upkaar Sri Guru Aho Upkaar!

  2. आप हमें बहुत प्रेरणा प्रदान करने वाली कथा सुनाते हैं, जिससे हमें प्रेरणा मिलती है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जय कृपालु, जय गुरुदेव।

  3. Wow! Heart touching Pure and Divine emotions

  4. Totally my thought are expressed so beautifully by this soul spark this time. Incredible connection is felt deep down. This is exactly how we are all evolving in her Sri Guru’s grace. It is felt night and day.

  5. मैं भी खुश हूँ, कयोंकि आप मुझे संवारते हो, संभालते हो।
    मुझे भी पूर्ण पल्लवित होना है,
    आपके प्रेम की इस सुनहरी वादी में !!!
    I love you SRI GURU

  6. अत्यंत सुंदर भाव!
    इन अद्भुत भावों को शत्-शत् नमन

  7. So so Beautiful and very very True!!
    Love you SriGuru!!

  8. Jai krupalu Sri Guru
    Thank you very much

  9. Jai Krupalu,
    What a touching title! Reverence to these blessed feelings. It’s a such a beautiful poem; very simple and relates with every seeker at SRM.
    Yes we make mistakes, but we realise and try to correct them with your Grace, Sri Guru ji.
    Yes, you are our God – Laxmi, Gauri, Shiva, Krishna, Brahma, Param Krupalu Dev Ji and our beloved Guru Bhagwan. Without you we were in the dense darkness of negativity. Yes, your presence gives us motivation, guidance, and whatever is necessary for this path.
    Yes, your Prem samadhi is amazing! Sometimes I feel the Kripa and sometimes I don’t. But I’m assured, it’s only and only your grace which is working on all of us.
    Yes it’s you, the oneness within me and outside.
    तू ही है सब जगह… तुम केंद्र हो रहे हो मेरे, यह भी तो आपकी ही कृपा है!
    “Echoes of gratitude in the valley of love”.
    Prabhu, before my petals fall,
    Yes, I want to blossom gracefully!
    It seems I always shared this bhaav, this feeling, but lacked the right words to express it. Once again, thank you for sharing this poem!
    I still feel I don’t have enough and proper words to express.

  10. गुरु कृपा को ऐसे ही मैं अपने जीवन में महसूस कर रही हूँ।

  11. मैं भी आपकी प्रेम बरसात में पल्लवित एहसास करती हूँ। आपके आश्रय के बिना जीवन दिशाहीन था, अब केंद्र में सदगुरु माँ आप, और एकमात्र लक्ष्य गुरु माँ की यात्रा में आनंद ही आनंद।

Leave a reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

More in:Soul Spark