Soul Spark

क्या आप यह संपत्ति लुटा रहे हैं?

एक वृद्ध व्यक्ति चौराहे पर खड़ा था और हर गुज़रते हुए व्यक्ति के सामने हाथ जोड़ कर विनती कर रहा था। कुछ लोग रुककर उसकी झोली में कुछ सिक्के डाल देते। परंतु सिक्के लेने के बजाय, उसने अपना थैला खोला और सबको आश्चर्य-चकित कर दिया। थैले में हीरे-मोती और रंग-बिरंगे रत्न सजे थे, और वृद्ध व्यक्ति हर किसी से निवेदन कर रहा था कि वे मुट्ठी भरकर उसकी संचित संपत्ति ले जायें। कुछ ही देर में उसके आस-पास भीड़ जमा हो गई।

जब उससे पूछा गया कि वह इतनी लापरवाही से अपनी संपत्ति क्यों लुटा रहा है, तो उसने कहा, “जहाँ भी जाता हूँ, मैं मनुष्य की उदारता देखता हूँ। हर कोई बिना सोचे-समझे अपना अथाह खजाना लुटाने को तैयार है! मैं तो बस वही करने का प्रयत्न कर रहा हूँ।”

भीड़ हंस पड़ी। “पागल हो क्या? यह तो मूर्खता लगती है, उदारता नहीं। फिर आखिर वो कौन लोग हैं जिनके पास इतना धन है?”

वृद्ध ने गंभीर मुस्कान के साथ उत्तर दिया, “प्रत्येक मनुष्य के पास अकल्पनीय धन है – तुम्हारा समय, शक्ति, गुण, हुनर। क्या तुम इतनी अनमोल संपत्ति को सिर्फ दिखावे में, वस्तुओं का परिग्रह कर दूसरों को लुभाने में, और क्षणिक प्रशंसा, सम्मान आदि के लिए नहीं गवा देते?”

इस कड़वे सत्य को सुन कर भीड़ में सन्नाटा छा गया। उनके हाथों में जो हीरे-मोती और रत्न थे, वे अब व्यर्थ लगने लगे।

कहीं आप भी अपनी संपत्ति लुटा तो नहीं रहे?


You may also like

8 Comments

  1. जय कृपालु प्रभु! श्री गुरु को प्रेम है। आप हमारे लिए अनमोल हैं, आपकी कृपा ऐसे ही हम पर बरसती रहे।

  2. An eye opener in the morning
    We really waste our time, energy, virtues and skills
    We need to flip and with a sadguru it actually becomes easy and possible
    Let’s divert our assets in the right direction

  3. हर व्यक्ति का मन अपने धन की नुमाइश करने में लगा हुआ है। यह सभी जानते हैं कि साथ कुछ नहीं जाने वाला, सब यही रह जाएगा। जय कृपालु।

  4. Yes, when I have no queries in mind. I do my Swaraj Kriya and Satsang with a lot of energy and experience immense happiness. Jai Krupadu, Sri Guru.

  5. Very true really we are wasting our time, health, wealth and energy in useless things. We must live in our Guru’s guidance.

  6. Wow… we all are like such crowd who always think wealth in form of money instead our time, skills, energy etc. is our true wealth and money is just an outcome of it.. What an eye opener thought…. Thank you Sri Guru!!🙏🏻

  7. Actually we’re wasting our precious assets in utter nonsense without even acknowledging it ..
    so nicely narrated by Shree guru as an eye opener to channelise our assets in right direction ..
    thanks a lot Shree guru 🙏🙏

  8. Yes Prabhu it is true…we don’t want to understand and recognize the value of having this being. Greediness of having everything is actually divert us from collecting our real gems and jewels.That’s creating hindrances to achieve true happiness.But satsang and sadhana play the vital roles which show right way to handle such kind of virtues.

Leave a reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

More in:Soul Spark