Soul Spark

भय का नया रूप?

भय जीवित रहने के लिए एक अनिवार्य वृत्ति है। परन्तु हाल के दिनों में एक नया भय सामने आया है – दुनिया की दौड़ से पीछे छूट जाने का भय, जिसे हम FOMO के नाम से जानते हैं। FOMO के भी अनेक रूप हो सकते हैं। FOMO सब से नए आईफोन का, किसी खूबसूरत घूमने की जगह का, या फिर सोशल मीडिया पर दिखने वाले दूसरों के उत्तम जीवन का।

वास्तव में, FOMO कोई नई चीज नहीं है। मनुष्य अस्तित्व के हर काल में इसके होने का प्रमाण है। भगवान राम, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, गुरु नानक देव, श्रीमद् राजचन्द्रजी… और अतीत तथा वर्तमान के सभी आत्मज्ञानी सत्पुरुषों को एक गहन FOMO था – मनुष्य जीवन के असली उद्देश्य को चूक जाने का भय।

यदि FOMO पालना ही है, तो सामान्य वर्ग के FOMO से क्यों संतुष्ट रहें, जब प्रीमियम वर्ग में अपग्रेड होना बिल्कुल मुफ्त है?


You may also like

4 Comments

  1. Wow!!!
    Such a revolutionary thought.
    Who would have imagined that all the great ones too had FOMO and that too of missing out on the main purpose of our birth itself.
    This is amazing and compelled me to think loongggg about this. I am very happy at the end of this. Thank you Sri Guru for this superb SOUL SPARK. It indeed lit up a spark within me!

  2. मनुष्य जन्म मिलना दुर्लभ है और उससे भी दुर्लभ है आत्मज्ञानी सद्गुरु का मिलना ,और हमें दोनो मिले हैं। पूर्व में सांसारिक दौड़ में पीछे छुटने का भय रहता था, अब जब से श्री गुरु मिले और जीव, जगत और जगदीश के स्वरूप की समझ आई, मनुष्य जन्म का असल उपदेश, अपनी चेतना का पूर्ण विस्तार करने से ना चूक जाए, इसका भय (FOMO) रहता है। पर श्री गुरु की कृपा और अनंत करुणा हम सब पर बरस रही है, जो हमें रूपांतरण से भय मुक्त भी कर रही है। अहो उपकार! अहो उपकार श्री गुरु!

  3. जय कृपालु 🙏 श्री गुरु ने ही हम सब संघमित्रो को प्रीमियम सपने देखना सिखाया है जो गुरु कृपा से अब पूरे होते दिखते हैं। मनुष्य जीवन की महत्ता समझाई और चलने का साहस एवं उत्साह खूब प्रेम से दिया है। अहो उपकार! अहो उपकार श्री गुरु! अब हम संसार मैं वह परिवर्तनशील खुशी मिस नही करते।

  4. Only and only a Sadguru can built this FOMO in each every soul. A Sadguru can give such revolutionary thought to think on it. Where everyone around us is having the FOMO for material world it’s only the grace of the divine soul in form of a Sadguru who can give this thought to have the fear of the missing out on the very purpose of the human life.
    Thank you Sri Guru for giving us food for thought via these soul spark. 🪷🪷🙇🙇

Leave a reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

More in:Soul Spark