Soul Spark

सत्य या भ्रम?

आज एक प्रयोग करते हैं। एक कलम लीजिए। उसे एक गिलास पानी में रखें। क्या आपको पानी की सतह के नीचे कलम मुड़ा हुआ दिखता है?

निःसंदेह, कलम नहीं मुड़ता। बल्कि पानी के कारण ऐसा प्रतीत होता है। भौतिक विज्ञान में इसे अपवर्तन का सिद्धांत (refraction) कहते हैं।

अब अपने आसपास देखिये। क्या आपको भिन्न-भिन्न वस्तु और व्यक्ति दिखाई देते हैं, जो स्पष्ट सीमाओं से एक-दूसरे से विभाजित हैं?

निःसंदेह, वास्तविकता में कोई विभाजन नहीं है। परंतु माया का पर्दा ऐसा दिखाता है। आध्यात्म में इसे मिथ्या (illusion) कहते हैं।

पानी हटा दें, तो सीधा कलम वापस मिल जाएगा। वैसे ही, माया का पर्दा हटा दें, तो जो शेष रहेगा वही है ऐक्यता (Oneness) का अनुभव!


You may also like

4 Comments

  1. Take away point:- ‘Remove the veil of Maya, and that what remains is the experience of oneness…‘ The sooner we come out of the illusion, we start experiencing oneness. Thus, once we start loving everyone and be in prem with everyone, the belief that everything is one, the illusion of being seperate from each other drops out and the experience of oneness becomes effortless.
    Thank you so much Param Krupadu Gurudev!!! Aho Upkaar! Aho Aashcharya!!

  2. The Veil of Maya will disappear with pratyaksh sadguru in our lives, complemented with true bhakti in our hearts and samarpan at Her Lotus Feet🙏🙏🙏

  3. So very true… It’s all just a play, a Leela! But this illusion, this veil of maya cannot ever be removed by ourselves. It is the compassion of a Pratyaksh Sadguru who holds our hands and blesses us with different tools of Satsang, Seva, Bhakti and Sadhna to bring us out, rather to pull us out from the trap of maya. It’s that one blissful moment of our life when a Pratyaksh Sadguru enters in our lives and turns the table for us to play the game of life and just to be the master of our lives and ourselves..!
    Thank you Sri Guru for blessing us with these wonderful amazing short explanations, yet such deep insights.

  4. जन्मो-जन्म की टेढ़ी पेंसिल को श्री गुरु आपने माया का पर्दा उठाकर सीधा किया; की सुख अंदर है। भौतिक संसार में नहीं अब पता चला है की गुणो का खज़ाना भी अंदर, है दोषो का पिटारा भी, जिसके कारण यह छिप गये, लेकिन आपकी कृपा से दोष व कुमान्यता का परिवर्तन हो गया। और माया-रूपी पानी… जिस प्रकार मीरा बाई का संसार-सागर सूख गया था और उसे तरने की परवाह नहीं थी, उस प्रकार श्री गुरु कृपा कर अपनाओ…वस्तु अमोलक दे मेरे सद्गुरु, अब हमारा जीवन भी आपके सहारे। आपके सहारे सम्यक्-दृष्टि तक पहुंच जायेंगे।

    विद्यालय में अपवर्तन बच्चों को बहुत पढाया लेकिन खुद का अपवर्तन आज समझ में आया। कोटि-कोटि वंदन, नमन श्री गुरुदेव . . . . . . . . . . .

    तीरथ गए एक फल, संत मिले फल चार… गुरु मिले अनंत फल, कहे कबीर विचार।।

Leave a reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

More in:Soul Spark