Soul Spark

The Identity Pandemic

Most of us live our entire lives wearing a social mask that hides our true self. Rather than showing our actual face to others, we work hard to sculpt an image of the person we think the world wants us to be! We say the things other people want us to say, wear the clothes other people want us to wear and do the things that others want us to do. Have you ever paused to ask yourself — are you truly a human being? Or are you living the life of a pet or a plant? 

Say words, wear clothes or do things because they are right. Because they give comfort and a sense of pleasantness first to yourself, and then to others. In this way, you will start living the life that you are destined to live. Otherwise, a plant wishing to live the life of a pet is sure to suffer in ways more than it can think of. And, in that desire, it will surely miss the beauty, necessity and uniqueness of being a plant that the Creator has designed with love.


You may also like

4 Comments

  1. परम आदरणीय श्री गुरु

    आपने हमें सामाजिक नकाब से मुक्ति प्राप्त करने और अपनी असली पहचान को स्वीकार करने की महत्वपूर्णता शिक्षा दी है। आपके उदाहरण से हमें स्वयं को स्वीकृति और समर्पण के साथ जीने का साहस मिल रहा है। आपके मार्गदर्शन में ही हम अपने सत्य को पहचानते हैं और सच्चे स्वरूप में जीने की कला सीखते हैं।

    आपकी शिक्षा से हमें स्वयं को दूसरों की अपेक्षा से नहीं, बल्कि अपने वास्तविक स्वरूप से समझने का साहस मिला है। हम आपके आदर्शों का आधार लेकर अब सही कार्रवाई करने के लिए प्रेरित हैं और आपकी शिक्षा का आभास है कि हम सही राह पर चल रहे हैं।

    संवेदन रीट्रिट में हम आपके साथ बिताए गए समय के लिए कृतज्ञ हैं और आपके बिना हम इस सुदृढ़ सामाजिक जीवन की सीढ़ियों को चढ़ने में सक्षम नहीं होते। अहो उपकार श्री गुरु, अपने इर्दगिर्द आपका आभास हमारे जीवन का अद्वितीय आशीर्वाद है।

  2. જય કૃપાળુ પ્રભુ.
    આપ નો ખુબ ખુબ આભાર શ્રી ગુરુ
    આજ સુધી સમાજ ને ધ્યાન માં રાખી ને જ જીવ્યા અને તોપણ ખબર નહતી કે હું જે રીતે જીવું છું એ ખોટી રીત છે.
    આપના દ્વારા જ સમજ પડી કે કેવી રીતે જીવન જીવવું જોઈએ
    અહો ઉપકાર સદગુરુ, અહો ઉપકાર 🙏🙏🙏
    Love you Sri Guru💕

  3. मनुष्य को सरल व सहज जीवन जीना चाहिए। कोई दिखावा नहीं होना चाहिए। सादा जीवन और प्रेमपूर्ण व्यवहार हो, अपना और सबका मंगल हो यही कामना हो।

  4. हमारे जीवन की वास्तविकता का नकाब दिखाकर हमें निर्दोष जीवन में ले जाने के लिए तहेदिल से शुक्रिया।
    अहो उपकार श्री गुरु, अहो उपकार! 🙏♥️🪷

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in:Soul Spark